आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन कैसे लें? कैसे अप्लाई करें।

आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन कैसे लें? वर्तमान समय में गूगल पर हज़ारों ऐसे अप्प और वेबसाइट हैं, जो सिर्फ आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन दे रही है। व्यक्ति चाहे गरीब हो या अमीर हर किसी को कभी ना कभी लोन की आवश्यकता पढ़ ही जाती है, किसी भी प्रकार के लोन से हर कोई बचना चाहता है परन्तु खराब बक्त मजबूरी में या पैसों की जरूरत के कारण लोन लेना ही पढता है। लोन लेने से बचना चाहिए क्योंकि यदि आप समय पर नहीं चूका पाते है तो उतना ही आप पर व्याज चढ़ता रहता है और कुछ ही वर्षों में वह दुगना हो जाता है। इसलिए यदि आप किसी बैंक या किसी अप्प से लोन ले रहे है तो उसे पूर्ण रूप से चुकाएं, बरना आपका सिविल स्कोर भी खराब हो सकता है।

हम जानते है की आधार आम आदमी की पहचान है वर्तमान समय में कोई भी सरकारी कार्य बिना आधार के संभव नहीं है, आधार कार्ड एक ऐसा दस्ताबेज हैं, जिसके माध्यम से सरकार द्वारा कई ऐसी योजना हैं जिनका लाभ उठा सकते हैं, उन्ही में से एक पीएम स्वनिधि योजना 2023 है जिसके जरिए 10000 से 50000 तक का लोन आसानी से ले सकते है। आधार कार्ड हर भारतीय के लिए महत्वपूर्ण दस्ताबेज है।

यदि आपको कम समय में लोन चाहिए और आप चाह रहे है की आपके खाते में सिर्फ 5 मिनट में ऋण की धन राशि आ जाए तो आप बिलकुल सही जगह पहुँच चुके हैं, इस पृष्ठ के माध्यम से हम आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन कैसे लें एवं How To Get Loan in 5 Minute Using Aadhar Card? घर बैठे 5 मिनट में लोन कैसे लें, 5 मिनट में लोन लेने के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे एवं कैसे आवेदन करें आदि की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। यदि आपको ऋण लेने में कोई समस्या का सामना करना पढ़ रहे है तो हमे टिप्पड़ी के माध्यम से बता सकते हैं।

आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन कैसे लें

आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन कैसे लें? 5 Minute Me Loan

वर्तमान समय में कोई भी ऐसी भारतीय बैंक नहीं है जो 5 मिनट में शीघ्र ऋण प्रदान कर सके, इसलिए यदि आप अर्जेंट लोन लेना चाहते है तो आपको ऋण अप्प की आवश्यकता पड़ेगी एवं सरकार द्वारा एक वेबसाइट है जिसके माध्यम से भी आप उच्च राशि का ऋण लें सकते है यदि आप उसके लिए योग्य हैं।

इस अनुच्छेद में हम वेबसाइट के द्वारा 5 मिनट में लोन कैसे लें इसके बारे में जानकारी देंगे, इसी के साथ साथ कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है जैसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड, प्रमाण पत्र एवं बैंक खाता पासबुक आदि यदि यह महत्वपूर्ण दस्तावेज़ आपके पास हैं तभी आप इस सरकार द्वारा चलाई गई योजन के लिए पात्र होंगे।

5 Minute Me Loan लेने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले 5 मिनट में लोन लेने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब इसका होमपेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • यहाँ थोड़ा स्क्रॉल डाउन करने पर आपको पहला कार्यकाल दूसरा कार्यकाल एवं तीसरा कार्यकाल सूचि दिखेगी, उसे ध्यानपूर्वक देखें एवं समझें।
  • ऋण आवेदन करने के लिए वेबसाइट के होमपेज पर भी आपको 10K, 20K एवं 50K का विकल्प चयन करने को आएगा, इसमें K का मतलब हज़ार (Thousand) है।

5-Minute-Loan-in-Hindi

  • अब आपको जितना ऋण चाहिए उसका चयन कर सकते है।
  • ऋण की राशि चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे राज्य का चयन करना है, यदि आप Assam/Meghalaya के है वहां विकल्प दिया गया है, यदि नहीं तो Other State चुनना पड़ेगा।
  • अब अन्य राज्य पर क्लिक करने के बाद अपना आधार नंबर और जो मोबाइल नंबर आपका आधार से लिंक है उसे यहाँ डालें, इसके बाद नीचे CAPTCHA दर्ज करें और Verify with OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उसे बॉक्स में दर्ज करें, यदि OTP सही है तो स्वनिधि योजना के द्वारा एक फॉर्म आपकी स्क्रीन होगा।
  • फॉर्म में पूंछे गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और मांग की गई जरूरी दस्ताबेजों को भी अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • इस प्रकार आप आधार के माध्यम से 5 मिनट में वेबसाइट के द्वारा ऋण पा सकतें हैं।

नोट: ध्यान देने योग्य बात यह है की यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो इसकी कुछ योग्यताएं हैं, जैसे आवेदक को भारतीय होना चाहिए, 21 से 55 वर्ष की आयु होनी चाहिए, सिविल स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए, एक बैंक खाता होना चाहिए एवं आवेदक के पास किसी प्रकार का आय स्रोत होना अनिवार्य है।

आधार से 5 मिनट में लोन लेने के लिए अप्प 

Aadhar Par 5 Minute Me Loan Kaise Le

वर्तमान में मार्किट में हज़ारों ऐसे अप्प हैं, जो तुरंत लोन देते है परन्तु ऋण धन राशि प्राप्त करने के बाद फ्रॉड भी करते है। हाल ही में 2022 से लगभग 50 लाख से भी ज्यादा लोगों का डाटा चुराया है और उन लोगों को ब्लैकमेल किया है। इसलिए आपको ऐसे अप्प से दूर रहना है। नीचे हम कुछ ऐसे अप्प की सूचि प्रस्तुत करेंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से 5 मिनट में आधार से लोन ले सकते है।

1. Navi Loan App

नवी अप्प भारत का विश्वस्त ऋण एप्लीकेशन है, वर्तमान समय में यह सबसे ज्यादा प्रचलित है और आसान भी। यहाँ से आधार कार्ड, पैन कार्ड, 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट एवं एक फोटो अपलोड करके आसानी से 5 मिनट में लोन लिया जा सकता है। इसमें अप्प में ऋण की धन राशि तुरंत आपके खाते में स्थानांतरण कर दी जाती है। Navi अप्प से आप 10,000 हज़ार से लेकर 500000 लाख तक का लोन केवल पांच मिनट में ले सकते है।

अप्प नाम Navi
रेटिंग 4.3+ स्टार रेटिंग्स
लोन राशि ₹10,000 से ₹5,00,000
ब्याज दर 9.9% से 36% तक
आवेदक आयु 18 से 65 साल के बीच
लोन EMI समय अवधि 3 महीने से लेकर 72 महीने तक
ऋण स्वीकृति प्रणाली विडियो KYC एवं (आधार, सेल्फी और PAN के साथ)

2. KreditBee Loan App

भारत का सर्वश्रेष्ठ एवं तुरंत पर्सनल लोन अप्प की सूचि में क्रेडिटबी अप्प भी शामिल है, यह युवाओं का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऋण अप्प हैं, इस अप्प की मदद से आप घर बैठे केवल 5 मिनट में 1,000 हज़ार रूपए से लेकर 4 लाख रूपये तक आसानी से लोन ले सकते है। लोन लेने के लिए केवल आधार कार्ड, सेल्फी फोटो एवं पैन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्ताबेजों की आवश्यकता पढ़ती है। लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए एवं उसकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच में होना चाहिए अनिवार्य है।

अप्प नाम क्रेडिटबी
रेटिंग 4.4+ स्टार रेटिंग
लोन राशि ₹10,000 से ₹4,00,000
इंटरेस्ट रेट 0% से 29.95% तक
आवेदक आयु 18 से 50 साल के बीच
लोन EMI समय अवधि 3 महीने से 24 महीनों तक
दस्ताबेज सेल्फी फोटो, PAN कार्ड (पहचान), आधार कार्ड (एड्रेस)

3. MoneyView Loan App

मनीव्यू अप्प तुरंत व्यक्तिगत ऋण देने वाली अप्प हैं, जो भारत में ही नहीं अन्य देशों में भी काफी प्रचलित है, मानीव्यू NBFC (Non-Banking Financial Company) द्वारा पंजीकरण है परन्तु भारत में यह RBI के नियमों के अंतर्गत ऋण देने का कार्य करती है। इस अप्प के मालिक Puneet Agarwal और Sanjay Aggarwal है, जिन्होंने 20 जून 2017 को शुरू किया था। मनीव्यू से लोन लेना बेहद आसान है 5 मिनट में आप 5,000 हज़ार से लेकर 10 लाख रुपए तक का ऋण अपने खाते में प्राप्त कर सकते है।

अप्प नाम मनीव्यू
रेटिंग 4.7 स्टार रेटिंग
लोन राशि ₹10,000 से ₹10,00,000
इंटरेस्ट रेट 1.33% प्रति माह
आवेदक उम्र 21 से 57 वर्ष वर्ष के बीच
लोन EMI समय अवधि 12 महीने से शुरू होकर 60 महीने तक
दस्ताबेज पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल आदि

4. MoneyTap Loan App 

5 मिनट में ऋण लेने के लिए मनीटेप एक अच्छा विकप्ल है, इस अप्प की मदद से आप आसानी से ₹3000 से लेकर ₹500000 तक का ऋण ले सकते है। वर्तमान में मनीटेप केवल आधार कार्ड एवं पैन कार्ड से भारत में 700+ शहरों में डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से तुरंत लोन प्रदान किया है, वह भी सबसे कम ब्याज दर पर, यह भी NBFC के द्वारा पंजीकरण हैं और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नियमों के अंतर्गत ऋण देने का कार्य करता है। 

अप्प नाम मनीटेप
रेटिंग 4.1 स्टार रेटिंग
लोन राशि ₹3000 से लेकर ₹500000
इंटरेस्ट रेट 1.08% प्रति माह
आवेदक उम्र 23 से 55 वर्ष वर्ष के बीच
लोन EMI समय अवधि 2 महीने से 36 महीने के बीच
दस्ताबेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल आदि

5. PaySense Loan App 

आधार से अर्जेंट किसी भी कार्य के लिए पेसेंस अप्प से ऋण लिया जा सकता है, यह केवल पांच मिनट की प्रक्रिया है, अप्प को डाउनलोड करके अपना नंबर पंजीकरण करें और आधार एवं पैन के जरिए आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है। इस अप्प में स्व-रोज़गार, वेतनभोगी और किसी भी व्यवसाय के मालिक होना अनिवार्य है। पेसेंसे अप्प के जरिए 5 मिनट में ₹5000 से लेकर ₹500000 तक ऋण ले सकते है। 

अप्प नाम मनीटेप
रेटिंग 4.1 स्टार रेटिंग
लोन राशि ₹5000 से लेकर ₹500000
इंटरेस्ट रेट 1.08% प्रति माह
आवेदक उम्र 21 से 60 वर्ष वर्ष के बीच
लोन EMI समय अवधि 3 से 60 महीनों तक
दस्ताबेज पैन कार्ड, आधार कार्ड, सेल्फी फोटो आदि
आधार कार्ड से 5 मिनट में अप्प से लोन लेने की प्रक्रिया: 
  • सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए किसी अप्प के लिंक पर क्लिक करना है और अप्प को अपने मोबाइल में सफलतापूर्वक स्थापित करना है।
  • अब खोलने के बाद उसमे पंजीकरण करना है, अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें और OTP दर्ज करने के बाद वेरीफाई पर क्लिक करें।
  • अब अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करें जैसे आपका पूर्ण नाम, जन्मतिथि एवं संचार पता आदि।
  • आपकी योग्यता के अनुसार आपको लोन दिया जाएगा, अपने हिसाब से दी गई राशि का चयन करें।
  • ऋण की राशि का चयन करने के बाद अब उसकी समय अवधि चुने, जितने समय में आप उसे चुकाना चाहते है।
  • अब सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करने पर Apply Now पर क्लिक करें और अपने लोन की धन राशि अपने खाते में केवल 5 मिनट में प्राप्त करें।
  • इस प्रकार आप आसानी से लोन अप्प के माध्यम से केवल आधार कार्ड पर 10 लाख तक ऋण प्राप्त कर सकते है।

नोट: भारत में ऐसे कई अप्प हैं, ऋण प्रदान करा रहे है बिना किसी महत्वपूर्ण दस्ताबेज एवं रोजगार विवरण के तो आपको ऐसे अप्प से दूर रहना है, क्योंकि जब आप उसे अपने मोबाइल में स्थापित करते है तो वह आपसे फोटो, गैलरी एवं अन्य पर्सनल अनुमति मांगते है और फिर कुछ पर्सनल फोटोज़ एवं नंबर के माध्यम से ऋण की राशि पूर्ण जमा करने के बाद भी भयादोहन (Blackmail) करना चालू कर देते है और जीवन भर फ्रॉड करते हैं।

लेख सारांश:

आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन लेने के लिए सबसे पहले Moneyview अप्प को डाउनलोड करें, फिर अपना अपना नंबर दर्ज करें एवं पंजीकरण पूर्ण करने के लिए OTP दर्ज करके सत्यापित करें। अब लॉगिन करके अपनी पर्सनल जानकारी एवं रोजगार विवरण भरकर अपनी ऋण योजना चुनें और सभी महत्वपूर्ण दस्ताबेजों को अपलोड करके कुछ समय इंतज़ार करें। अब केवल 5 मिनट में अनुमोदन मिल जाने के बाद ऋण की राशि आपके खाते में जमा कर दी जायेगी।

लेख से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

Q. आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन कैसे लें?

Ans: आधार कार्ड से केवल 5 मिनट में लोन लेने के लिए स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाना पड़ेगा, अब दी गई ऋण राशि का चयन करना पड़ेगा उसके बाद अपना राज्य चुने और नीचे अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें, नंबर पर भेजी गई OTP दर्ज करके सत्यापित करें। अब आवेदन फॉर्म में पूँछी गई जानकारी भरकर जरूरी दस्ताबेजों को अपलोड करें और सबमिट करें। आपका लोन 5 मिनट में आपके खाते में आ जाएगा।

Q. आधार कार्ड पर 5 मिनट में कौन सा बैंक लोन देते हैं?

Ans: वर्तमान में आप आधार से लोन लेने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक एवं एचडीएफसी बैंक के माध्यम से आप केवल 20,000 तक का लोन आवेदन करा सकते है।

Q. 5 मिनट में लोन कौन देता है?

Ans: मार्किट में कई अप्प हैं जो केवल 5 मिनट में लोन मंज़ूरी दे देते है, जैसे क्रेडिटबी एक ऐसा अप्प है, यदि रोजगार विवरण और सिविल स्कोर सही है, तो आप 10,000 से 4,00,000 तक का लोन पांच में मंजूर करा सकते है।

Q. सबसे जल्दी लोन कौन देता है?

Ans: वर्तमान में यदि आप सबसे जल्दी बैंक लोन लेना चाहते तो पंजाब नेशनल बैंक एक ऐसा बैंक है जो सबसे जल्दी ऋण अप्रूवल देता है, वहीं यदि हम लोन अप्प की बात करें तो मनीटेप अप्प के माध्यम से आप 3000 हज़ार से लेकर 500000 लाख तक का लोन बहुत ही जल्दी ले सकते है। 

Q. 5 मिनट में लोन कैसे मिल सकता है?
Ans: केवल 5 मिनट में लोन हर किसी को बैंक की तरफ से नहीं मिलता है, कोई भी बैंक जल्दी लोन नहीं देता लेकिन आपका बैंकिंग इतिहास और क्रेडिट स्कोर सही है तो आप बैंक के एक पर्सनल और विश्वस्त व्यक्ति बन जाते है, जिसके जरिए बैंक Pre Approved Loan सिर्फ 5 मिनट में आपको दे देता है।

Aadhar Card Par 5 Minute Me Loan Kaise Le Video

अंतिम शब्द: 
आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन लेने के लिए इस लेख में हमने सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत की यदि आप चाहते है, यदि आपको आधार पर अर्जेंट लोन चाहिए तो हमारे कुछ चरणों को ध्यानपूर्वक समझें और उन्हें फॉलो करें, आप आसानी से अपने लोन अप्प्रोवे करा सकते है, लेकिन हमारे कुछ महत्वपूर्ण नोट को ध्यानपूर्वक पढ़ें उनकी मदद से आप फ्रॉड से बच सकते है।

यदि आपको यह लेख में दी गई जानकारी पसंद आई एवं इस लेख की मदद से आप अपने लोन को 5 मिनट में approve करा पाए तो आपसे निवेदन है की इसे अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Leave a Comment