₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2023 – Penny Stocks Under Rs 10 List

शेयर बाजार में शुरुआती लोगों के लिए कम कीमत वाले शेयर अति आवश्यक होते है, कई नौसिखिया आते है और भारी रकम में निवेश करते है और बाद में जब उन शेयर की कीमत घटती है तो पछताते है। आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना है। यदि आप एक विद्यार्थी या इस शेयर बाजार की दुनिया में नए है तो हम आपको अनुशंसित करेंगे की आप 10 रूपए से कम कीमत के शेयर ही खरीदें।

हम जानते है की भारत में पिछले कुछ वर्षों से शेयर बाजार में निवेशकों की सूचि काफी बढ़ गई है हर कोई अब इस बाज़ार में निवेश करना चाहता है और पैसे कमाना चाहता है, परन्तु इस शेयर बाजार में पैसे कमाना इतना आसान नहीं यदि आप गहन शोध करके पैसे निवेश नहीं करते है तो अपनी निवेश की हुए राशि खो सकते है। इसलिए शुरआत में कम कीमत वाले शेयर पर ध्यान दें।

कम कीमत वाले शेयर को हम Penny Stock (गुल्लक स्टॉक्स) भी कह सकते है। शेयर बाजार में आपको कई ऐसे पेनी स्टॉक मिल जाएंगे जो 1 रूपए से भी कम होते है। यदि आप कुछ ऐसे ही शेयर खोजते हुए इस लेख तक आए है तो प्रिय आप बिलकुल सही जगह है। यह लेख आपके लिए रामबाड़ हो सकता है। यहाँ हम आपको 10 रु से 5 रु की कीमत तक के शेयर की सूचि प्रस्तुत करेंगे साथ ही पिछले कुछ वर्षों की कीमत भी बतायंगे।

10 से कम कीमत वाले शेयर 2023 – Penny Stocks Under 10 Rs

Penny Stocks Under 10 Rs List

प्रिय पाठकों आपको सटीक जानकारी के लिए बता दें की कम कीमत वाले जो शेयर होते है वह इस शेयर बाजार की दुनिया में काफी जोखिम भरे होते है। भारत में आज जो कंपनी 10 रु का शेयर निवेश करने का अवशर देती है वह ज्यादातर कर्जे में होती है या ज्यादा लाभ नहीं उठा पा रही है।

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसपर कितना कर्ज है यह अवश्य देखना चाहिए, चूँकि यदि कंपनी अगर अपने आय-व्ययक से ज्यादा कर्जे में है तो वह आपको कभी लाभ नहीं दे सकती।

इसलिए आपको सोच समझ कर अपना पैसा निवेश करना है हम बस आपको 10 से कम कीमत वाले शेयर 2023 की list बता रहे है। जो बस आपकी जानकारी के लिए है आपको अपनी गहन शोध (Deep Analysis) करके अपना पैसा निवेश करना है, परन्तु यहाँ हम कुछ ऐसी निवेश कंपनी के बारे में भी बतायेंगे जो प्रसिद्ध नहीं है लेकिन प्रतिदिन उनकी शेयर कीमत बढ़ रही है और वह 10 से भी कम कीमत के है। 

Which share is best under 10 rs in 2023 
  1. Bhandari Hosiery Exports Ltd
  2. Prakash Steelage Limited
  3. Urja Global Ltd
  4. FCS Software Solutions Ltd
  5. Gennex Laboratories Ltd
  6. Pil Italica Lifestyle Ltd
  7. Jaiprakash Power Ventures Limited

Bhandari Hosiery Exports Ltd

Bhandari-Hosiery-Exports-Ltd

भंडारी होजरी एक्सपोर्ट्स एक परिधान निर्माण कंपनी है जिसे नरेश भंडारी और कुसुम भंडारी जी ने बनाया था। इस कंपनी की स्थापना 1993 की गई थी। वर्तमान में इसके अध्यक्ष नितिन भंडारी हैं। यह परिधान निर्माण कंपनी ऊर्ध्वाधर उत्पादन सुविधा संचालित करती है जो उच्च फैशन के बुने हुए परिधानों का उत्पादन करती है।

वर्तमान समय में भंडारी होजरी बाज़ार आकार (Market Cap) के अनुसार 76000 करोड़ के पार जा चुका है एवं इसकी 17 देशों में उपस्थिति है जिसमें अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ जैसे बाजार शामिल हैं। यह कंपनी पिछले पांच वर्षों में अपने निवेशकों को 114.29 % लाभ दे चुकी है। 2022 इसके लिए बिलकुल भी सही नहीं रहा था परन्तु 2023 में यह अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कंपनी के कर्ज की बात करें तो यह Rs.121.71 Crore के कर्ज में है।

Prakash Steelage Limited

Prakash-Steelage-Limited

₹ 10 से कम की शेयर में हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर प्रकाश स्टीलेज लिमिटेड कंपनी आती है। जिसका वर्तमान शेयर की कीमत 6.05 रु है और बाज़ार आकार (Market Cap) के अनुसार कंपनी की कीमत 106.40 करोड़ है। यह भारत की उन लाभदायक कंपनियों की लिस्ट में आती है जिसने अपने निवेशकों को अधिक राशि प्राप्त करने का अवसर दिया है। पिछले पांच वर्षों में प्रकाश स्टीलेज लिमिटेड ने अपने निवेशकों को लगभग 3933.33% लाभ दे चुकी है।

यह कंपनी भारतीय स्टेनलेस स्टील में अग्रणी है, कंपनी स्टेनलेस स्टील वेल्डेड पाइप, ट्यूब और यू-ट्यूब का निर्माण करती है। जिसकी स्थापना 1996 में हुए थी। वर्तमान में प्रकाश स्टीलेज लिमिटेड के अध्यक्ष Prakash Kanugo हैं। कंपनी के शेयर की कीमत प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और पिछले 6 माह में लगभग 35 प्रतिशत विकाश देखने को मिला है। यदि आप छोटी अवधि के लिए शेयर खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए सही विकल्प हो सकता है।

वर्तमान में प्रकाश स्टीलेज लिमिटेड पर लगभग ₹35.10 करोड़ कर्ज है, परन्तु अच्छी बात यह है की कंपनी का PEG रैशियो 0.00 है और कंपनी पिछले कुछ वर्षों में अन्य स्टीलेज लिमिटेड कंपनियों के मुकाबले अलग-अलग स्टेनलेस स्टील वेल्डेड पाइप, ट्यूब और यू-ट्यूब का निर्माण कर रही है, जिससे आने वाले कुछ वर्षों में कम्पनी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Urja Global Ltd

Urja-Global-Ltd

ऊर्जा ग्लोबल वर्तमान शेयर की कीमत 9.95 रु है और बाज़ार आकार (Market Cap) के अनुसार कंपनी की कीमत 521 करोड़ है। गूगल के चार्ट के मुताबिक देखा जाए तो कंपनी ने लगभग 255.16% लाभ दिया है और भविष्य में यह मल्टीबैगर हो सकती है। हाँ हम मानते है की कंपनी ने पिछले वर्ष बिलकुल भी उन्नति नहीं हुई थी परन्तु कुछ माह में कम्पनी ने अपने निवेशकों को लाभ पहुँचाया है।

भारत के अग्रणी अक्षय ऊर्जा उत्त्पन्न करने वाली कंपनियों में ऊर्जा ग्लोबल का भी नाम है यह एक स्मॉलकैप कंपनी है। वर्तमान में कंपनी बाइक, कार और इनवर्टर के लिए बैटरी बनाती है। कंपनी की स्थापना 1992 में हुई थी, वर्तमान में मीता सिन्हा इस कंपनी की अध्यक्ष है।

ऊर्जा ग्लोबल की सबसे ख़ास बात यह है की इस समय इस कंपनी पर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं है और यही कारण है की भविष्य में कंपनी अपना मार्केट कीमत बढ़ा सकती है। यदि आप स्मॉलकैप कंपनी में निवेश करने की सोच रहे है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

वर्ष 2022 के शुरुआत में शेयर की कीमत 33.40 हो गई थी परन्तु घटते उत्पादों की वजह से शेयर प्राइस भी घटता चला गया, लेकिन अब धीरे धीरे कंपनी देश में प्रसिद्द हो रही है एवं उसका मूल्य भी बढ़ रहा है।

FCS Software Solutions Ltd

FCS-Software-Solutions-Ltd

₹ 10 से कम की शेयर में हमारी लिस्ट में 4th नंबर पर एफसीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस कंपनी आती है। जिसका वर्तमान शेयर की कीमत 2.30 रु है और बाज़ार आकार (Market Cap) के अनुसार कंपनी की कीमत 401.74 करोड़ हो गई है। यह भी एक Small Cap कम्पनी है। वर्तमान में यह कंपनी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रही है, पिछले वर्ष भी कंपनी अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न नहीं दे पाई थी।

एफसीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस भारत की प्रसिद्द सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस कंपनियों में से के है जो निम्न प्रकार के कार्य के लिए जानी जाती है। वर्तमन में इस कंपनी में आईटी इन्फ्रा सेवाओं, शिक्षण समाधान, व्यवसाय प्रक्रिया सेवाओं, परीक्षण सेवाओं, प्रतिभा सेवाओं, एप्लिकेशन सेवाओं, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, कार्यक्षेत्र समाधान, स्टार्टअप सेवाओं और परामर्श आदि सेवाएँ उपलब्ध है।

कंपनी की स्थापना 1993 में हुई थी, वर्तमान में दलीप कुमार इस कंपनी के अध्यक्ष है। भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी कंपनी अपना व्यापार करती है। कंपनी के भविष्य की बात की जाए तो इस वर्ष अपने पहले लक्ष्य ₹3.5 से ₹4 के सभी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है।

इस समय एफसीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस कंपनी में निवेश करना अच्छा हो सकता हैं, क्यूंकि कंपनी का प्रभावी नकदी रूपांतरण अनुपात 5,832.07 है, जिससे यह पता लगता है की कंपनी पर किसी प्रकार का कर्ज नहीं है। स्माल कैप कंपनी में निवेश करने के लिए यह अच्छा विकल्प है।

Gennex Laboratories Ltd

Gennex-Laboratories-Ltd

जेननेक्स लैब वर्तमान प्राइस 8.60 रु है और बाज़ार आकार (Market Cap) के अनुसार कंपनी की कीमत 154.13 करोड़ है। गूगल के चार्ट के मुताबिक देखा जाए तो कंपनी ने लगभग पिछले पांच वर्षों में 113.40% लाभ दिया है। वर्ष 2022 में कंपनी ने सही प्रदर्शन नहीं किया है परन्तु जिन निवेशकों ने सालों से इसमें निवेश किया है उन्होंने अच्छा रिटर्न पा लिया है।

भारत की वर्टिकल इंटीग्रेटेड फार्मास्युटिकल कंपनियों में से एक जेननेक्स लैब है, इसे प्रूडेंशियल फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान में कंपनी के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी अरिहंत बैद है, इस कंपनी की शुरुआत 1990 में हुई थी। जो भारत की वर्टिकल इंटीग्रेटेड की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है।

कई प्रकार उत्पाद खंडों को उत्पादन करती है जैसे एक्सपेक्टोरेंट्स, मसल रिलैक्सेंट्स, एनाल्जेसिक और एंटी फंगल आदि। कंपनी अपने उत्पादों की वजह से प्रतिदिन प्रचलित हो रही है, यदि इसके भविष्य की बात करें तो कंपनी पर किसी भी बैंक का कर्ज नहीं है। जिससे यह पता चलता है की अभी कंपनी में निवेश करना सही है।

Pil Italica Lifestyle Ltd

Pil-Italica-Lifestyle-Ltd

₹ 10 से कम की शेयर में हमारी लिस्ट में 6th नंबर पर पि आई एल इतालिका लाइफस्टाइल कंपनी आती है। जिसका वर्तमान शेयर की कीमत 9.85 रु है और बाज़ार आकार (Market Cap) के अनुसार कंपनी की कीमत 231.48 करोड़ हो गई है। पिछले 6 माह में कंपनी ने निवेशकों को लगभग 35% मुनाफा दिया है। यह एक स्माल कैप और मल्टीबैगर्स कंपनी है।

भारत की मोल्डेड प्लास्टिक फर्नीचर उत्पादन करने वाली कंपनियों में से एक पि आई एल इतालिका लाइफस्टाइल है, जो कई प्रकार के उत्पादों का उत्पादन करती है जैसे – प्लास्टिक की कुर्सियाँ, स्टूल, पहिएदार गाड़ियाँ, लॉन फ़र्निचर, ट्रॉलियाँ, सन लाउंजर और घरेलू सामान आदि। कंपनी की शुरुआत 1992 में शब्बीर एच दाऊद द्वारा हुई थी वर्तमान में कंपनी के प्रबंध निदेशक दाऊद ए दाऊद है।

वर्तमान में कंपनी पर 10 करोड़ का कर्ज है, जो कंपनी का बाजार आकर देखकर बहुत छोटी रकम होती है। पि आई एल इतालिका लाइफस्टाइल भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है क्यूंकि कंपनी के उत्पादों का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा एवं अलग अलग उत्पाद को जोड़ा जा रहा है। यदि आप स्माल कैप और मल्टीबैगर्स कंपनी में निवेश करना चाहते है तो आपके लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है।

Jaiprakash Power Ventures Limited

Jaiprakash-Power-Ventures-Limited

जय प्रकाश पावर वर्तमान प्राइस 7.65 रु है और बाज़ार आकार (Market Cap) के अनुसार कंपनी की कीमत केवल 5.23 करोड़ है। गूगल के चार्ट के मुताबिक देखा जाए तो कंपनी ने लगभग 173.21% लाभ दिया है। 2023 के अंत तक इसकी Share Price अधिकतम 12 रूपए तक जाएगा वहीं जय प्रकाश पावर के भविष्य की बात की जाए सूत्रों के मुताबिक 2023 में इसका Share Price 65 रूपए तक जा सकता है। 

विद्युतीय उपयोगिताएँ क्षेत्र में अपना नाम सबसे ऊपर रखने वाली कंपनी जय प्रकाश पावर वेंचर्स है जो JP Group की ही एक कंपनी है। इसकी शुरुआत 1994 जयप्रकाश गौड़ ने की थी, वर्तमान में इसके मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी Suren Jain जी है। वर्तमान में कंपनी कई क्षेत्रों में कार्यरत जैसे- कोल माइनिंग, विद्युत उर्जा, सीमेंट ग्राइंडिंग एवं स्वास्थ्य सेवा आदि। 

कंपनी की कीमत से ज्यादा इस पर कर्ज है। द इकॉनोमिक टाइम्स के मुताविक वर्तमान में कंपनी पर लगभग 299 करोड़ का कर्ज है इसी के कारण कंपनी की बुरी हालत हो गई है, परन्तु भविष्य में कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करने वाली है और इस वजह से कह सकते है की कंपनी भविष्य में अच्छा प्रदर्षन कर सकती हैं। 

10 रुपये से कम वाला कौन सा शेयर खरीदना चाहिए?

शेयर बाजार में वर्तमान में बहुत सी ऐसी शेयर कंपनी है जिनका मूल्य 10 रु से कम है, यदि हम यहाँ लिस्ट बनाये तो बहुत लम्बी लिस्ट बन सकती है। ऊपर हमने आपको 7 ऐसी कंपनी बताई है जिनका शेयर प्राइस 10 रूपए से कम है और वह भविष्य में अच्छा प्रदर्षन कर सकती है। 

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की 10 रूपए से कम कीमत वाले शेयर जोखिम भरे होते है, परन्तु हम सब पेनी स्टॉक्स के लिए ऐसा नहीं कह सकते क्यूंकि बहुत से ऐसी कंपनी थी जो पेनी स्टॉक्स में आती थी लेकिन आज बाजार में वह अच्छा प्रदर्षन कर रही है और mid cap एवं large cap कपनियों में अपना नाम शामिल कर लिया है। 

अब आप खुद सोच सकते है की जिन शेयर होल्डर्स ने उन स्टॉक्स को ख़रीदा होगा वह कमा सकते है उन्हें बेचके। तो इसलिए सभी पेनी स्टॉक्स को जोखिम भरा नहीं कह सकते है, यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप जिस शेयर स्टॉक्स को खरीद रहे है उसपर आपने कितना गहन विश्लेषण किया है।  

नीचे हम कुछ ऐसी शेयर कपनियों की सूचि आपको प्रस्तुत कर रहे है, जो भविष्य में आपको अमीर बना सकती है। यह स्टॉक्स 10 रूपए से कम के हैं परन्तु और स्टॉक्स के मुकाबले अच्छा प्रदर्षन कर रहे हैं, पिछले कुछ वर्षों से इन स्टॉक्स को घाटा हो रहा है, लेकिन अब दिन व् दिन बढ़ते जा रहे है। 

Which share is best today under 10 rupees? 10 रुपये में कौन सा शेयर सबसे अच्छा है?
Stock Name 1 Year Return Share Price 2025 Share Price 2030
Reliance Power Ltd 8.63% Rs 35 Rs 245
RattanIndia Power Ltd 50.63% Rs 23 Rs 143
Parsvnath Developers Ltd 29.80% Rs 26 Rs 99
Country Club Ltd 38.30% Rs 20 Rs 111

₹10 से कम कीमत वाले शेयर क्यों खरीदना चाहिए?

शेयर बाजार अब प्रतिदिन प्रसिद्द होता जा रहा है रोज़ाना करोड़ों लोग इसमें अपना पैसा निवेश करते है। ऐसे में कई प्रकार की नई कम्पनियाँ निकल कर आ रही है और नए उत्पादों का उत्पादन कर रही है। आज आपको ऐसे हज़ारों कंपनी मिल जाएंगी जो 10 रूपए से कम में अपने शेयर बेच रही है और अच्छा प्रदर्षन भी कर रही है। 

पेनी स्टॉक्स में पैसे निवेश करने के कई सही कारण हो सकते है। यदि आप इसमें अपना पैसा निवेश करते है तो ज्यादा संख्या में स्टॉक्स खरीदने का मौका मिल जाता है। आप खुद सोच सकते है, यदि आपके पास बाजार में निवेश करने के लिए केवल 2000 से शुरुआत करना चाहते हैं, तो आप 200- 300 कंपनियों के शेयर आसानी से खरीद सकते है, वहीँ यदि भरी रकम वाले शेयर खरीदते है तो कुछ ही शेयर खरीद सकते है।  

आपने शेयर बाजार की न्यूज़ में देखा होगा की उस कंपनी के शेयर तेज़ी से बढ़ रहे है, पेनी स्टॉक्स वही होते है जिनके प्राइस तेज़ी से बढ़ते है। पेनी स्टॉक्स में अपना पैसा निवेश करने से पहले कुछ ऐसे कपनियों को खोजे जो पिछले कुछ महीनो से अच्छा प्रदर्षन कर रही है, इस तरीके की खोज के लिए सबसे पहले यह देखें की कंपनी का क्या उत्पाद है और भविष्य में वह क्या उत्पादन करेगी। अगर आप सही से विश्लेषण कर लेते है और कुछ अच्छी कंपनियों के स्टॉक्स खरीद ते है तो आने वाले समय में अच्छा मुनाफा पा सकते है।  

₹10 से कम कीमत वाले शेयर list

यहाँ हम आपको 10 रूपए से कम कीमत वाले शेयर की सूचि प्रस्तुत कर रहे है, साथ ही उनकी वर्तमान कीमत और 6 महीने एवं 1 साल में इन स्टॉक्स ने कितना रिटर्न दिया है यह भी बताएँगे, ध्यान रहे हम 30 अगस्त 2023 में इस सूचि को प्रस्तुत कर रहे है। जैसा की आप जानते है की कोई भी स्टॉक एक प्राइस पर नहीं टिका रहता बढ़ता या घटता रहता है। इसलिए यह स्टॉक भविष्य में घट भी सकते है और बढ़ भी सकते है। 

कौन सी कंपनी का शेयर प्राइस 10 से नीचे है?
Stock Names Closing Price 1 Year Return
Vodafone Idea Ltd 9.10 13.13
Ruchi Infrastructure Ltd 9.15 13.75
Syncom Formulations (India) Ltd 8.65 6.79
Jyoti Structures Ltd 10.20 -42.54
Surana Telecom and Power Ltd 11.95 4.85
Navkar Urbanstructure Ltd 6.58 51.97
Zee Media Corporation Ltd 11.95 -36.27
SEPC Ltd 14.65 84.28
Madhav Infra Projects Ltd 5.54 38.50
Parsvnath Developers Ltd 9.80 29.80
Syncom Formulations (India) Ltd 8.65 6.79
Bartronics India Ltd 11.15 -15.53
Gennex Laboratories Ltd 8.10 23.29
Orient Green Power Company Ltd 14.14 70.16
Integra Garments and Textiles Ltd 5.70 -24.40
Aksh Optifibre Ltd 11.05 15.71
Nila Infrastructures Ltd 6.30 2.44
Reliance Capital Ltd 9.15 -34.17
Mishtann Foods 12.41 14.70
Hindustan Construction  28.15 118.22

यह सभी स्टॉक्स 10 रूपए से नीचे है, यदि आप इनमे निवेश करना चाहते है तो लम्बे समय के लिए ही करें, अभी हाल ही में कुछ कम्पनियाँ है जो सही प्रदर्षन कर रही है कुछ ऐसी भी जिनका बुरा हाल तो यह हम निवेशकों को बता रहे है, जो मार्किट में पैसा इन्वेस्ट कर तो देते है लेकिन जब थोड़ा शेयर गिरता है तो घबरा जाते है और घाटा खाकर शेयर बेच देते है, आपको ऐसा नहीं करना है क्यूंकि बाजार का नियम है कभी घटना तो कभी बढ़ना। 

इसलिए सही विश्लेषण करके ऐसी कंपनी में निवेश करें जिसे आपको लगता है की यह आने वाली कुछ वर्षों में अच्छा रिटर्न दे सकती है। 

10 से कम कीमत वाले शेयर से सम्बंधित (FAQs)

अक्सर पूंछे जाने वाले सवालों को हम नीचे प्रस्तुत कर रहे है और उनका जवाव देंगे, यदि आपको लगता है की कोई सवाल जो आपके लिए महत्वपूर्ण हो वह हमने इसमें नहीं जोड़ा हो तो हमे टिप्पड़ी के माध्यम से बता सकते है। 

10 रुपये में कौन सा शेयर सबसे अच्छा है?

वर्तमान में सबसे तेजी से बढ़ रहा शेयर रतन इंडिया पॉवर लिमिटेड है, जो भविष्य में भी अच्छा प्रदर्षन करेगा। हाल ही में इसने अपने निवेशकों को 5 दिन में 12.07% और 1 महीने में 30.00% और 6 महीने में 85.71% का मुनाफा दिया है। यदि हम पिछले वर्ष की बात करें तो रतन इंडिया पॉवर लिमिटेड ने 1 साल में 58.54% का मुनाफा दिया है। यदि आप 10 रूपए में कौन सा शेयर सबसे अच्छा है, तो मैं कहूंगा रतन इंडिया पॉवर लिमिटेड है। 

क्या हम शेयर में 10 रुपये निवेश कर सकते हैं?

जी हाँ! आप 10 रूपए में या उससे भी कम में शेयर बाजार में निवेश कर सकते है, क्यूंकि भारतीय शेयर बाजार में 1 रूपए या उससे भी कम से लेकर 10,000 तक या इससे भी ज्यादा तक के शेयर खरीद सकते है। 

क्या ₹10 से कम कीमत वाले वाले सस्ते शेयर भविष्य में बढ़ सकते है?

जी हाँ! भविष्य में 10 रूपए वाले शेयर बढ़ सकते है और आपका अच्छा रिटर्न भी दे सकते है, यह आपकी गहन विश्लेषण पर निर्भर करता है। यदि आप एक अच्छी कंपनी में निवेश करते है, तो आप अमीर भी बन सकते है। 

भविष्य में बढ़ने वाले Penny शेयर 2023

पेनी स्टॉक्स में कुछ ही स्टॉक्स जो भविष्य में बढ़ सकते है, Reliance Power Ltd जो एक penny शेयर है, भविष्य में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है। सूत्रों के मुताबिक देखा जाए तो 2025 में इसका शेयर प्राइस 35 रूपए हो सकता है, वहीं अगर 2030 की बात की जाए तो 245 रूपए के आस पास हो सकता है। ऐसे ही Orient Green Power Company Ltd एवं SEPC Ltd भी भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते है। 

कौन सी कंपनी का शेयर प्राइस 10 से नीचे है?

इस लेख में हमने जितनी भी कंपनी का शेयर बताया है, उन सभी का प्राइस 10 से नीचे है। तालिका सूची में आप देख सकते है और अपने 10 से नीचे वाले शेयर को चुन सकते है।


HomePage  DoinMyBest.com

Leave a Comment